wonder of nature: kawadiya pahad

इंदौर के पास देवास ज़िले के पोटला पिपरी के घने जंगल के बिच बना एक रहस्यमयी पहाड़, कावड़िया पहाड़ 


कावड़िया पहाड़ को लेकर कई अलग अलग कहानिया और अलग अलग मान्यता है| पहाड़ को देख लगता है मनो जैसे किसी कलाकार ने इन्हे तराश कर वहॉ जमाया हो | कुछ लोग इसे वंडर ऑफ़ नेचर कहते है तो कुछ का मानना ये भी है की इसे यहां भीम ने लाकर रखे है| 
कावड़िया पहाड़ की एक और खासियत यह भी है की इन्हे ठोक ने पर ऐसी आवाज़ आती है जैसे किसी लोहे की चीज़ को ठोक रहे हो | 

लोगो का मानना ये है की महाभारत काल में पांडव पुत्र भीम ये चट्टान लेकर आये थे और यहाँ जमाये थे, उनका मकसद शायद इनसे महल बनाने का था| 


  • कावड़िया पहाड़ इंदौर से 75 किमी की दुरी पर है, इंदौर से उदयनगर होते हुए पोटला से पिपरी से 1 किमी जंगल में आता है कावड़िया पहाड़| 

Comments

Popular posts from this blog

chikhaldara...

अहमदाबाद की झूलती मीनार