chikhaldara...

महाराष्ट्र के अमरावती डिस्ट्रिक्ट में बसा एक छोटा हिल स्टेशन चिखलदरा| 





खूबसूरत पहाड़ और घने जंगल के बिच बसा चिखलदरा जहाँ कई झरने, बगीचे, जंगल सफारी, सनसेट पॉइंट, और मंदिर है जिससे देखने लोग दूर दूर से आते है| चिखलदरा की खासियत ये है की यहां दो दिन में अच्छे से घुमा जा सकता है|

पांडव पुत्र भीम ने कीचका का वध भी चिखलदरा में किया था, जिससे चिखलदरा का नाम कीचकादारा पड़ गया था जिससे बाद में चिखलदरा करदिया गया| 
चिखलदरा के जंगल में कही जंगली जानवर पाए जाते है जेसे टाइगर, पैंथर, सांबर, जंगली गाये आदि| 


  • चिखलदरा घूमने का सही समय बारिश और ठंड का है| 
  • यहां रुकने के लिए कही होटल और रिसॉर्ट्स है|  
  • चिखलदरा जाने के लिए खंडवा, बैतूल, अकोला, अमरावती होते हुए जा सकते है| 
  • हवाई अड्डा नागपुर चिखलदरा से सबसे करीब है|
  • चिखलदरा में कॉफ़ी की भी खेती होती है जो महाराष्ट्र में सिर्फ यही होती है|



चिखलदरा में घूमने की जगह 
मेलघाट टाइगर रिज़र्व 
भीमकुण्ड (जहा भीम ने कीचका का वध कर अपने हाथ धोये थे)
गावलीअद फोर्ट 

देवी पॉइंट 
सनसेट पॉइंट 
मालवीय पॉइंट (सनराइज पॉइंट)
कालापानी डैम 
महादेव मंदिर 
हरिकन पॉइंट 
शक्कर लेक 

Comments

Popular posts from this blog

wonder of nature: kawadiya pahad

अहमदाबाद की झूलती मीनार