chikhaldara...
महाराष्ट्र के अमरावती डिस्ट्रिक्ट में बसा एक छोटा हिल स्टेशन चिखलदरा|
खूबसूरत पहाड़ और घने जंगल के बिच बसा चिखलदरा जहाँ कई झरने, बगीचे, जंगल सफारी, सनसेट पॉइंट, और मंदिर है जिससे देखने लोग दूर दूर से आते है| चिखलदरा की खासियत ये है की यहां दो दिन में अच्छे से घुमा जा सकता है|
पांडव पुत्र भीम ने कीचका का वध भी चिखलदरा में किया था, जिससे चिखलदरा का नाम कीचकादारा पड़ गया था जिससे बाद में चिखलदरा करदिया गया|
चिखलदरा के जंगल में कही जंगली जानवर पाए जाते है जेसे टाइगर, पैंथर, सांबर, जंगली गाये आदि|
चिखलदरा में घूमने की जगह
मेलघाट टाइगर रिज़र्व
गावलीअद फोर्ट
देवी पॉइंट
सनसेट पॉइंट
मालवीय पॉइंट (सनराइज पॉइंट)
कालापानी डैम
महादेव मंदिर
हरिकन पॉइंट
शक्कर लेक
Comments
Post a Comment