valley of flower, uttarakhand

valley of flowers, uttarakhand कही प्रजाति के फूल और हरे भरे पहाड़ो से सजे उत्तराखंड का "वैली ऑफ़ फ्लावर" जिसे देखने का मजा सिर्फ बारिश के मौसम में आता है| क्योकि बारिश में हर तरफ हरियाली होजाती है और बहुत तरह के फूल खिल आते है| जैसे वाइल्ड रोज, ब्लू कोरिडालिस, सेक्सीफ्रागे, ,गेरनियंस आदि जुलाई सही मौसम है वैली ऑफ़ फ्लावर को घूमने का| कैसे पहुचे सबसे पास देहरादून एयरपोर्ट है जो 295 किमी है और ऋषिकेश रेलवे स्टेशन जो 276 किमी है वहां से सड़क मार्ग जो गोविन्द घाट होते हुए जाता है|